FeaturedJamshedpur

एन एच 33 स्तिथ आशियाना अनंतारा सोसाइटी में आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा के पंडाल का आज भूमि पूजन

एन एच 33 स्तिथ आशियाना अनंतारा सोसाइटी में आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा के पंडाल का आज भूमि पूजन विधि विधान से संपन्न हुआ। सोसाइटी के अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार के कोविड-19 के गाइड लाइन के अनुसार पूरे विधि विधान से पूजा आयोजित सोसाइटी में की जाएगी। कलश स्थापना के दिन से ही पूजन का आयोजन होगा। कोविड-19 के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हो पाने के कारण महिला और बच्चों में उदासीनता का माहौल है आशियाना अनंतारा में बन रहे दुर्गा पूजा के पंडाल पूरा कोविड-19 के थीम में आधारित रहेगा पंडाल के चारों तरफ हैंड फ्री सैनिटाइजर मशीन लगाया जाएगा। बिना माक्स के पंडाल में प्रवेश वर्जित रहेगा । भूमि पूजन में मुख्य रूप से सोसाइटी के अध्यक्ष विकास सिंह, एके सिंह, डॉ रामकुमार, डॉ उमेश प्रसाद, अमल कुमार मैथी,भगवान प्रसाद गुप्ता, लक्ष्मी सिंह, रजनीश सिंह, विकास शर्मा, आरबी मिश्रा, मानस पाल, विजय रजक, विजय सिंह, रजन कुमार शरण, रविंद्र कुमार पठानिया, ओपी मिश्रा, पंकज कुमार झा, सहित सोसाइटी की महिलाएं उपस्थित थी

Related Articles

Back to top button