FeaturedJamshedpurJharkhandNational

एन एच ए आई के के स्थानीय कार्यालय को स्थाई रूप से बंद करने पर पहुंचे सांसद प्रतिनिधि

जमशेदपुर। एन.एच.ए.आई. के जमशेदपुर स्थित स्थानीय कार्यालय को स्थाई रूप से बंद कर राँची स्थानांतरण करने कि सूचना पर सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार के नेतृत्व में स्थानीय कार्यकर्ताओं संग वर्तमान कार्यालय में पहूँच कर संबंधित पदाधिकारियों के समक्ष वार्ता कर कार्यालय बंद करने के निर्णय का जबरदस्त प्रतिवाद किया गया। इसी क्रम में राँची के आर.ओ. को इस आशय की जानकारी दी गई और उन्हें यह भी सूचित किया गया कि सांसद विद्युत वरण महतो जी वरीय पदाधिकारियों से वार्ता कर रहे हैं इसलिए स्थानीय कार्यालय के स्थानांतरण को अविलंब स्थगित किया जाए, उल्लेखनीय है कि पदाधिकारियों को सूचित किया गया कि स्थानीय कार्यालय के रहने पर परियोजना के कार्यान्वयन एवं निरिक्षण बेहतर हो पाएगा एवं योजनाएँ ससमय पूर्ण हो पाएँगे, इसके अलावा परियोजना के कार्यान्वयन में दैनंदिन आने वाली समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर से त्वरित गति से संभव होगा अन्यथा आम जनता सहित पदाधिकारियों को हर छोटी मोटी समस्याओं पर राँची का चक्कर लगाना पड़ेगा, इस अवसर पर रवींद्र सिंह सिसोदिया, मृत्युंजय सिंह, अनिमेष सिन्हा, राजेश गुप्ता, आनंद कुमार, मुकेश गिरी आदि भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button