FeaturedJamshedpurJharkhand

एनडीए की सरकार की मोदी 3 का नारा देना दिमागी दिवालियापन का संकेत

जमशेदपुर। एनडीए की सरकार में प्रधानमंत्री बनने पर नरेंद्र मोदी को युवा कॉंग्रेस उन्हें शुभकामनाएं देते हुए यह याद दिला रही है कि अग्निवीर को समाप्त करना, महंगाई कम करने, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करना और महिलाओं की सुरक्षा जैसे कई अहम मुद्दे पर जल्द से जल्द नई दिशा तय करे।
युवा कॉंग्रेस के प्रदेश महासचिव संजीव रंजन ने कहा कि आज पूरे देश में लगभग कई राज्यों से भाजपा को करारी हार मिली है इसका सबसे बड़ा कारण अग्निवीर और संविधान से मज़ाक करना इन्हें महंगा पड़ा है।
किन्तु अभी भी भाजपा के कई बड़े नेताओं के बोल वैसे ही है जैसा मोदी सरकार में था।
आज एनडीए की सरकार बोलने में इन्हें शर्म आ रही है, भाजपा को वास्तविकता स्वीकार करनी चाहिए और जिस वैशाखी के सहारे ये सरकार टिकी है वह कभी भी टूट जाएगी और यह लगभग तय है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इस देश की राजनीति करवट लेगी।
भाजपा को यह स्वीकार कर लेना चाहिए कि इस बार जनता ने उन पर अपना विश्वाश नहीं जताया है और भाजपा 400 पार से कोसों नजर आई।
युवा कॉंग्रेस एनडीए की सरकार से पूछना चाहती है क्या जिस मुस्लिम आरक्षण को लेकर प्रधानमंत्री हमेसा मना करते आए हैं उनके सहयोगी टीडीपी का तो यह चुनावी मुद्दे मे शामिल था और साथ में मस्जिदों के रख रखाव के लिए अतिरिक्त कोष देना।
बिहार और आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा देना यह सब अहम मुद्दो में शामिल है।
अब या तो एनडीए की सरकार यह मांग पूरी करे या फिर दोनों सहयोगियों को स्थिति स्पष्ट करे।

Related Articles

Back to top button