FeaturedJamshedpurJharkhandNational

एनटीटीएफ के फाउंडेशन डे पर,दो दिवसीय ‘ टेक फेस्ट’ का समापन

जमशेदपुर। गोलमुरी स्थित आर डी टाटा तकनीकी संस्थान में आयोजित ‘यूथ स्किल फेस्ट’ का समापन शुक्रवार को संस्थान के स्थापना दिवस पर हुआ। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एचआर ऑफिसर हरविंदर सिंह संधू और टिमकेन इंडिया लिमिटेड के डिप्टी मैनेजर एंप्लॉय रिलेशन अभिषेक हर्षदीप मौजूद रहे। ज्ञात हो कि एनटीटीएफ का स्थापना 1959 में हुआ था और तबसे एनटीटीएफ हमेशा से विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के छेत्र में हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार रहता है।आयोजित ‘टेक फेस्ट’ में प्रथम स्थान उत्कल समाज हाई स्कूल की खुशी कुमारी ने स्मार्ट सोलर स्ट्रीट लाइट बना अपने नाम किया। वहीं केरेला समाजम मॉडल स्कूल के अचिंक्य गुप्ता ने फायर अलार्म बना दूसरा स्थान अपने नाम किया। वही सिस्टर निवेदिता हाई स्कूल के आशीष चौधरी को तीसरा स्थान मिला।आशीष द्वारा हाइड्रोलिक रोबोटिक आर्म मॉडल बनाया गया था। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि एवम् प्राचार्य प्रीता जॉन द्वारा पुरुस्कृत किया गया।इंस्टिट्यूट की प्रिंसिपल ने सभी को तकनीकी शिक्षा से जुड़कर सुनहरे भविष्य के निर्माण में अपना योगदान देने की बात कही एवं फेस्ट में शामिल सभी स्कूल एवं तकनीकी शैक्षणिक संस्थान का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में प्राचार्य प्रीता जॉन, उप प्राचार्य रमेश राय के साथ बीपी आचार्या, शिवाप्रसाद, मंजर, लक्ष्मण, पंकज, मंजुला पी, दीपक सरकार,स्मृति,अजित कुमार, मृण्मोय ,एजाज, प्रीति, हीरेश,मिथिला, नेहा एवम् अन्य टीचर्स शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button