FeaturedJamshedpurJharkhand

एनएच75 ई सड़क चौड़ीकरण मामलें पर सहानुभूति पूर्वक विचार की जाए : त्रिशानु राय

चाईबासा । एनएच विभाग द्वारा चक्रधरपुर चाईबासा भाया जैंतगढ़ राष्ट्रीय उच्च पथ एनएच 75ई मुख्य सड़क जो चक्रधरपुर से चाईबासा होते हुए हाटगम्हारिया तक निर्माण कराया जा रहा है। सड़क निर्माण एवं चौड़ीकरण के नाम पर सरायकेला मोड़, सुफलसाई, बड़ी बाजार, सदर बाजार ,पोस्ट ऑफिस चौक, महुलसाई तक सड़क चौड़ीकरण के लिए मकान एवं दुकानों में एनएच विभाग द्वारा दाग लगाकर चिन्हित किया गया है। उक्त मार्गो में कई दशकों पूर्व से स्थानीय वासी अपनी दुकान एवं मकान में रहकर गुजर बसर कर रहे है। ऐसी स्थिति में स्थाई रूप से पुराने मकान एवं दुकान को तोड़े जाना अमानवीय है, मामलें पर संज्ञान लेते हुए प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य त्रिशानु राय ने शुक्रवार को प.सिंहभूम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल को पत्र लिखकर सहानुभूति पूर्वक विचार किए जाने का मांग किया है । पत्र में त्रिशानु राय ने कहा कि एनएच विभाग द्वारा शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए जाने वाले सड़कों का किन मानकों के तहत सर्वे किया यह समझ से परे है। इसकी जानकारी किसी को नहीं है। किसी को भी भू-अर्जन कार्यालय का नोटिस नहीं मिला है। एनएच विभाग को चाहिए कि इसकी वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। सड़क निर्माण के नाम पर मकान व दुकानों को तोड़ने के मामलें से लोग परेशान -चिंतित है। चाईबासा का बड़ी बाजार, सदर बाजार ,पोस्ट ऑफिस चौक, महुलसाई एक अति व्यस्ततम मार्ग है, उक्त मार्ग में कई विद्यालय – कॉलेज तथा मंदिर , चिकित्सालय भी है, कई बैंक एवं पोस्ट ऑफिस का प्रधान कार्यालय है। काफी संख्या में छात्र-छात्राओं , स्थानीय लोगों का आवागमन होता है। उक्त व्यस्ततम मार्ग में भारी वाहनों के चलने से धूल उड़ेंगे सड़क दुर्घटनाएं बढ़ेगी। नगर परिषद , चाईबासा से कई घर मकान नक्शा पारित कर उक्त मार्ग में बनाए गए है। त्रिशानु राय ने पत्र की प्रतिलिपि सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा को प्रेषित किया है ।

Related Articles

Back to top button