FeaturedJamshedpurJharkhandNational

एनआईटी में ओजस के अंतिम दिन कई रोचक और प्रतिस्पर्धा स्तर के कार्यक्रम हुए आयोजित

जमशेदपुर। एनआईटी जमशेदपुर का तकनीकी प्रबंधन उत्सव ओजस का तीसरा और अंतिम दिन आयोजित किया गया। जिसमें कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जैसे कि एस कैड, फिल्म चौपाल, कोड मेनिया, इनोविजन, ट्रेसबॉट चैलेंज, रोबो सॉकर, स्टार्टअप आइडियाथॉन, टेक ट्रिविया, मेज मैराथन, पिक्सेल सिंक, नो ग्राउंड ज़ोन, संवेदनशील समाधान सम्मेलन आदि शामिल है । इनमें से एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम “केस स्टडी शोडाउन” था, जिसे सॉफ्ट स्किल्स क्लब ने आयोजित किया और जिसमें छात्रों का बड़ा प्रतिस्पर्धा था और लगभग 100 छात्र इसमें भाग लिए। यह कार्यक्रम प्रोफेसर इनचार्ज डॉ राजीव भूषण की नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के न्यायाधीश एक्सएलआरआई, जमशेदपुर से प्रोफेसर सौरव स्नेहव्रत और भारत मैलेबल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मनोज हरनाथका थे, जो संस्थान के 1988 बैच के पूर्व छात्र थे। पहला स्थान एनआईटी जमशेदपुर की टीम ओवरस्लीपर्स ने जीता; दूसरा स्थान सीवी रामन ग्लोबल विश्वविद्यालय की टीम एनिग्मा ने लिया और तीसरा स्थान एनआईटी जमशेदपुर की टीम डेविएट्स ने प्राप्त किया। यह कार्यक्रम अमरजीत कुमार द्वारा आयोजित किया गया था और इसका एंकरिंग स्वेक्षा मिश्रा ने की, जो पहले साल की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की है, जबकि धन्यवाद ज्ञापन धृति सिंह ने किया जो पहले साल कंप्यूटर विज्ञान की छात्रा है ।

Related Articles

Back to top button