FeaturedJamshedpurJharkhand

एनआईएसडी के द्वारा केपीएस मानगो किया गया एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता अभियान


जमशेदपुर। फुरीडा के द्वारा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डिफेंस के तहत नशा मुक्ति पर एक दिवसीय जागरूकता अभियान का आयोजन 18 मार्च 2025 जवाहरनगर रोड नंबर 17 स्थित केरला पब्लिक स्कूल मानगो में किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम शताब्दी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी एवं विशिष्ट अतिथि एमजीएम मेडिकल कॉलेज के रिटायर्ड प्रोफेसर डॉक्टर मतीन अहमद खान भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति से बचाव के बारे में बातें बताई गई।मुख्य अतिथि श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने बच्चों से अपील की के किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहे और ऐसे लोग को नशे की संगत में है उनसे भी दूरी बनाए रखे।विशिष्ट अतिथि डॉक्टर मतीन अहमद खान ने बताया के ड्रग का जीवन पर सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और कैसे लोग ड्रग्स के ओवरडोज के कारण सब कुछ बर्बाद कर लेते हैं और किसी भी प्रकार का नशा करना सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक होता है जिससे अधिक मात्रा में करने से लोगों की जान भी जा सकती है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान,फुरीडा के प्रेसिडेंट भास्कर कुमार,स्कूल की प्रिंसिपल रूपा घोष एवं उषा राजशेखर, मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी आजाद नगर थाना पीस कमेटी के आफताब आलम उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के 100 छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट का वितरण अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती शताब्दी मजूमदार के हाथों किया गया।

Related Articles

Back to top button