FeaturedJamshedpur

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी पोटका व अन्य पदाधिकारी ने जिला अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

जमशेदपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण – 2022 के तहत जिला एवं प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर आयोजित विशेष कैम्प का पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया एवं केंद्र में उपस्थित बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नंदकिशोर लाल, पोटका के प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास एवं अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद तथा अन्य निर्वाचक निबंधन एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सभी मतदान केंद्रों में नये मतदाताओं को जोड़ने हेतु पपत्र 6, मतदाता सूची से नाम हटाने हेतु पपत्र 7, मतदाता सूची में सुधार हेतु पपत्र 8 जमा लिया गया। यह कार्यक्रम एक नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगा इस कार्यक्रम के तहत सभी मतदान केंद्र में 24 नवंबर को दिव्यांग लोग, जिनका मतदाता सूची में नाम नही है वे अपना नाम दर्ज करा सकते है। 27 एवं 28 नवंबर को भी सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर का आयोजन होगा ।

Related Articles

Back to top button