FeaturedJamshedpurJharkhandNational

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू कराने की रक्षा राज्य मंत्री से राजेश शुक्ल ने मांग की

रांची के अधिवक्ता गोपी कृष्ण की नृशंष हत्या पर जमशेदपुर के अधिवक्ताओ ने नाराजगी जताई


जमशेदपुर चेम्बर भवन मे भारत सरकार के रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ के समक्ष झारखंड राज्य बार कौंसिल के वाइस चेयरमैन श्री राजेश कुमार शुक्ल ने आम बजट मे न्ययिक क्षेत्र और कानूनी क्षेत्र मे बजट को और बढ़ाने तथा न्यायालयों और सभी बार भवनो मे आधारभूत संरचना बढ़ाने की मांग रखी ताकि अधिवक्ता वर्ग जिनका स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक स्वर्णिम इतिहास रहा है वे इस अमृत काल के बजट का लाभ उठा सके।

श्री शुक्ल जो प्रदेश भाजपा विधि और कानून विभाग के प्रदेश संयोजक है ने राज्य मे एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू कराने की मांग भी रखी ताकी अधिवक्ता निर्भीकता के साथ अपना दायित्व निभा सके।

अधिवक्ताओं ने रांची मे पिछले दिनो अधिवक्ता गोपी कृष्णा की हत्या की न्यायिक जांच की मांग की

चेम्बर भवन मे जमशेदपुर के अधिवक्ताओ ने भारत सरकार के रक्षा राज्य मंत्री से झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाइस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल के नेतृत्व मे भेट की और पिछले दिनो रांची मे अधिवक्ता गोपी कृष्ण की हत्या की कड़े शब्दो मे निन्दा की और इसकी न्यायिक जांच कराने और उनके परिजनो को 1 करोड़ रूपये का मुयावजा दिलाने की मांग रखी। श्री सेठ ने कहा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू कराने का वे प्रयास करेंगे ताकि अधिवक्ता अपना काम भयमुक्त वातावरण मे कर सके।
इस अवसर पर जिला भाजपा विधि और कानून विभाग के संयोजक श्री विजय शंकर पाठक, प्रदेश विधि विभाग के सचिव श्री श्याम ठाकुर, अधिवक्ता परिषद के मार्गदर्शक श्री चन्द्रभूषण ओझा, हरबिलास दास, सेल टैक्स बार एसोसिएशन के श्री सातीश सिंह और मनोज राय अधिवक्ता प्रमुख रूप से शामिल थे जिन्होने रक्षा राज्य मंत्री का स्वागत किया। रक्षा राज्य मंत्री ने सबका आभार जताया। इस अवसर पर सांसद श्री विद्युत वरण महतो से भी अधिवक्ताओ ने भेट कर जमशेदपुर बार भवन मे आधारभूत संरचना बढाने के लिए सांसद निधि से राशि आवंटन की मांग की।

Related Articles

Back to top button