FeaturedJamshedpurJharkhandNational

उपायुक्त, पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के निर्देश पर पी०एम० कुसुम योजना से संबंधित हुई बैठक

चाईबासा।उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा कुलदीप चौधरी के निर्देशन में पी०एम० कुसुम योजना की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि पूर्व के वित्तीय वर्ष में पी०एम० कुसुम Comp-B (Phase- I) में कुल 689 आवेदन ज्रेडा, राँची को अनुमोदित कर भेजा गया था, जिसके आलोक में 257 कृषकों के खेतों में सोलर पंम्पसेट का अधिष्ठापन का कार्य पूर्ण किया गया है। साथ ही (Phase-II) में शेष 432 कृषकों के खेतों में सोलर पंम्पसेट का अधिष्ठापन करने हेतु ज्रेडा रांची को कार्यदेश निर्गत किया गया है। साथ ही वित्तीय वर्ष 2023-24 में ज्रेडा द्वारा Comp-B (Phase-III) में 220 लाभुकों का ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया। जिसके आलोक में पी०एम० कुसुम पोर्टल पर कुल 488 आवेदन प्राप्त हुआ है जिसका प्रखंड स्तर पर BAO/BTM/ATM के माध्यम से आवेदनों का जांच कर भौतिक सत्यापन करवाया गया है। भौतिक सत्यापन में कुल 231 आवेदनों को सही पाया गया है जिसकी सूची जिला कृषि कार्यालय को उपलब्ध कराया गया है। जिसे पी०एन० कुसुम Comp-B (Phase-III) के तहत सोलर पंम्पसेट अधिष्ठापन करने हेतु जिला स्तरीय समिति द्वारा ज्रेडा राँची को सत्यापित सूची भेजने का अनुमोदन दिया गया।

Related Articles

Back to top button