एचएमएसआई का सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान धनबाद में आयोजित
2500 से अधिक स्कूली छात्रों को सड़क सुरक्षा के गुर सीखने का मौका मिला
धनबाद। भारत में सुरक्षित राइडिंग की आदतों के निर्माण की आवश्यकता पर ज़ोर देते हुए होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने धनबाद, झारखण्ड में अपने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान को आगे बढ़ाया हैं। सड़क सुरक्षा होण्डा के लिए विश्वस्तरीय प्राथमिकता है। गवर्नमेन्ट आईटीआई कॉलेज, धनबाद में आयोजित इस तीन दिवसीय कैम्प में 2500 से अधिक स्कूली छात्रों एवं स्टाफ के सदस्यों ने हिस्सा लिया और सुरक्षित राइडिंग के गुर सीखे। एचएमएसआई के रोड सेफ्टी इंस्ट्रक्टर्स ने प्रतिभागियों की उम्र को ध्यान में रखते हुए उचित सड़क सुरक्षा लर्निंग प्रोग्राम के माध्यम से सभी को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुक बनाया। इस संबंध में विनय ढींगरा, सीनियर डायरेक्टर, एचआर, एडमिन, आईटी एण्ड कॉर्पाेरेट अफे़यर्स, होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा कि बच्चे आज एवं आने वाले कल के सड़क सुरक्षा दूत हैं। इस उम्र में सही ज्ञान मिलने से वे सड़क का ज़िम्मेदारी से इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित होते हैं। अपने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत, हम जीवन के सभी वर्गों को कवर करते हुए देश भर में सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुकता बढ़ाना चाहते हैं। मालूम हो कि होण्डा के लिए दुनिया भर में सड़क सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता है। मई 2020 में अपनी शुरूआत के बाद से यह अभियान 8 लाख से अधिक लोगों को सड़क के ज़िम्मेदाराना इस्तेमाल के बारे में जागरुक बना चुका है।