FeaturedJamshedpurJharkhand

एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में राधा स्वामी तरन तारण के परम संत बाबा परमजीत जी महाराज के सत्संग का हुआ भव्य आयोजन, हजारों की संख्या में उमड़े सत्संगी


जमशेदपुर: एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में राधा स्वामी सत्संग (तरण तारन) पंजाब के संत बाबा परमजीत सिंह जी महाराज का सत्संग एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में रविवार को आयोजित हुआ।
बाबाजी महाराज ने संत तुलसी साहिब जी महाराज की वाणी “दिल का हुजरा साफ कर जाना के आने के लिए” की व्याख्या करते हुए संगत को प्रेम-प्यार और सिमरन करने के बावत विस्तार पूर्वक समझाया। श्रद्धालुओं की शंकाओं का समाधान करते हुए बाबा जी महाराज ने जीवन में आने वाले दुखों के कारण और उनसे निपटने के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए फरमाया कि इस जन्म में आने वाले दुख हमारे पूर्व के जन्मों के कर्मों का परिणाम है। बाबाजी महाराज ने यह भी फरमाया कि भजन-सिमरन ही एकमात्र ऐसी युक्ति है जो बड़े से बड़े कष्ट को सहज ही सहन करने की शक्ति प्रदान करता है और जीव को आत्मिक सुख-शांति देता है और आत्मा को पाक-साफ़ करके परमात्मा से मिलने का मार्ग भी प्रशस्त करता है।

तब तक हम परमात्मा से मिलने के काबिल नहीं बन सकते है जब तक हमारे अंदर बहुत से विकार भरे पड़े हैं, इनमें काम, क्रोध, लोभ, मोह और अहंकार मुख्य है। ये विकार तभी दूर होंगे जब हम संत सद्गुरु से दीक्षा लेकर उनके बताए हुए तरीके के अनुसार भजन और सुमिरण करेंगे।

इस अवसर पर राजनीतिक हस्तियों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। झारखण्ड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय खां, आजसू के वरिष्ठ नेता चंद्रगुप्त सिंह, टेल्को कंपनी के यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह, राकेश्वर पांडेय एवं तमाम गणमान्य लोगों ने भी बाबाजी महाराज के दर्शन किए और उनका आशिर्वाद प्राप्त किया। सत्संग प्रोग्राम में पंडाल खचाखच भरा हुआ था, भारी संख्या में संगत शांतिपूर्वक पंडाल के बाहर पेड़ों की छांव में भी बैठ कर सतगुरु के वचनों का रसपान कर रही थी। सत्संग में लगभग 15 से 20 हजार की संगत ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया। झारखंड प्रदेश कमिटी के संयोजक श्री विक्रम शर्मा जी की देख रेख में एवं जमशेदपुर सेंटर के श्री गुलशन आनंद जी, श्री पंकज कुमार जी, अशोक सिंह जी, कविता शर्मा, अनिल सिंह और अन्य सभी सेवादारों के अमूल्य योगदान से यह सत्संग प्रोग्राम सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button