एक सप्ताह के अंदर पायलट प्रोजेक्ट तैयार कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में उचित पहल करें सेल प्रबंधन : मंत्री दीपक बिरुवा
चाईबासा। झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुवा रविवार को अपने दौरे पर गुआ पहुंचे हुए थे। यहां उन्होंने डायरेक्टर बांग्ला गुवा सेल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान मंत्री जी ने पदाधिकारियों से सेल के क्रियाकलापो के अलावा सीएसआर के तहत किए गए कार्यों की जानकारी लेते हुए कई दिशा निर्देश दिए। मंत्री जी ने कहा कि यहां सेल प्रबंधन की ओर से सीएसआर के तहत दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं से लोग वंचित हैं। यहां के लोग स्वास्थ, शिक्षा, सड़क, पेयजल, बिजली आदि जैसे मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहे हैं। सेल प्रबंधन इस पर आवश्यक सुधार लाएं। इसके अलावा उन्होंने स्थानीय लोगों को उचित रोजगार उपलब्ध करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यहां के स्थानीय लोगों को मजदूरी भी नहीं मिल पा रही है। जिसके कारण लोग पलायन करने को विवश है। स्थानीय लोगों को मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध कराने के साथ साथ रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सेल प्रबंधन को एक सप्ताह का मोहलत देते हुए पायलट प्रोजेक्ट तैयार कर रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में उचित पहल करने की बात कही। कहा कि यदि समय पर इस पर विचार नहीं किया तो आंदोलन को लेकर बाध्य होंगे। इसके पहले मंत्री ने सारंडा क्षेत्र के 18 गांवो के स्थानीय मानकी मुंडाओं के साथ बैठक की। साथ ही गुआ सेल के सेवानिवृत कर्मचारियों के अलावा विभिन्न संस्था संगठनों के पदाधिकारियों से भी मिलकर बातचीत की। इस दौरान सभी ने मंत्री जी के समक्ष अपनी अपनी समस्याएं रखी। इन सारी समस्याओ को सुनने के बाद मंत्री जी ने हर संभव समाधान करने का आश्वासन दिए। मौके पर मंत्री के निजी सहायक सुभाष बनर्जी, जिप अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरेन, झामुमो युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंकु के अलावा गुवा सेल माइंस जीएम एसपी दास, मेकेनिकल जीएम कुमार, डीजीएम एन के झा, आनंद, एजीएम अमित तिर्की समेत अन्य उपस्थित थे।