FeaturedJamshedpur
		
	
	
एक निवेदन आप सभी से
प्रिय पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा और गठबंधन दल के साथीयो को जोहार,

जमशेदपुर। कल 13 नवंबर 2024 को अपना बहुमूल्य वोट अपने बूथ पर जाकर समय सुबह 7 :00 बजे से शाम 5: 00 बजे तक अवश्य दे, आपके एक वोट राज्य हित की विकाश के लिऐ बहुत अहम है, आप अपने रिश्तेदार,सगे संबंधी,आस पास और पार्टी के मतदाता को भी पोलिंग बूथ पर साथ में वोट दिलाने जरूर ले जाएं। और ज़्यादा से ज़्यादा मतदान पार्टी के उम्मीदवार और जहां पर गठबंधन दल के उम्मीदवार है उनके पक्ष पर मतदान कराने की कोशिश करें ध्यान रहे एक भी वोटर छूटे नहीं, एक भी बूथ बचे नहीं।
धन्यवाद आपका भाई
  प्रमोद लाल
जय झारखंड, जय भारत।
				
