एक दिवसीय फुटबाॉल प्रतियोगिता में विधायक सोनाराम सिंकु बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल
तिलक कुमार वर्मा
जगन्नाथपुर। रविवार को नोवामुंडी प्रखंड के महुदी पंचायत के टोला- मुंडासाईं के मैदान में एक दिवसीय फुटबाॉल प्रतियोगिता का आयोजन समिति द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि जगन्नाथपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकु ने मौके पर कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए खेल में हार जीत लगी रहती है हारने वाले खिलाड़ी निराश ना हो बल्कि अगली खेल में बेहतर करने का प्रयास करें अवश्य ही सफलता मिलेगी।
क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयासरत हैं समय-समय पर खिलाड़ियों को फुटबॉल व खेल सामग्री प्रदान कर आगे बढ़ाया जा रहा है इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों ने भी संबोधित करते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। कुल 16 टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। चौथा स्थान तक की टीमों को मिला पुरस्कार फाइनल मैच के विजेता को ट्रॉफी+80,000/ उपविजेता ट्रॉफी +60,000/,तृतीय स्थान ट्रॉफी +10,000/ चौथे स्थान ट्रॉफी+10,000/ इस अवसर पर मुख्य अतिथि सोनाराम सिंकु ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर भविष्य में भी बेहतर खेलने की शुभकामनाएं दी। मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता रघुनाथ राउत, मोहम्मद जावेद, जसवीर चाम्पिया, दानिश हुसैन, मामूर, लोकनाथ पान, पं०स०स० मंजू पूर्ति,
दिव्या जेराई आदि उपस्थित थे।