एक तरह सैकड़ो छात्रों का परिचय सत्र और दूसरे तरफ फिर टूट के गिरा वोकेशन डिपार्टमेंट का छज्जा
जमशेदपुर ; जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय में इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष का परिचय सत्र चला रहा है सैकड़ो छात्र के उपस्थिति में प्राचार्य डॉ एस.पी. महालीक, एवम सभी विभाग के शिक्षकगण अपना अभिभाषण दे रहे थे और कॉलेज की उपलब्धि , कक्षाएं , प्रैक्टिकल क्लास , परीक्षा परिणाम के संबंध में छात्रों को स्बोधित कर रहे थे और उसी समय लाखो रुपए के लागत से बने वोकेशनल विभाग का प्लास्टर टूट कर नीचे गिरने लगा जिसकी सूचना आजसू छात्र संघ के नेताओ ने प्राचार्य को दिया।
युवा आजसू के जिला प्रभारी हेमंत पाठक ने कहा – 2009 – 2010 के मध्य इस भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ था रांची के एक ठेकेदार ने किया था उस समय हमलोग ने घटिया निर्माण कार्य के संबंध में जोरदार आंदोलन किया था ठेकेदार ने यह भवन अभी तक कॉलेज को हैंड ओवर भी नही किया गया था उसके बाबजूद तत्कालीन कुलपति और पूर्व स्वास्थ मंत्री बैजनाथ राम से इस भवन का उद्घाटन करवाया जा रहा था जिसमे कला झंडा दिखा के विरोध किया गया था। कोल्हान विश्वविद्यालय लाखो रूपए फीस लेता है वोकेशनल विभाग के छात्रों से लेकिन व्यवस्था के नाम पर 10 / 10 के कमरे में बिना किसी मूलभूत सुविधा के चल रहा है इस संबंध में यूनिवर्सिटी का मौन रहना हजारों वोकेशनल छात्रों के भविष्य पर प्रश्नात्मक चिन्ह है