FeaturedJamshedpurJharkhand
एक और हुल क्रांति की जरूरत है : बाबर खान
जमशेदपुर। झामुमो नेता फ्रंट के केंद्रीय महासचिव बाबर खान ने सिद्धू कान्हु को सार्धांजली देते हुए कहा कि जुल्म के खिलाफ एक और हुल क्रांति होगा। जिस प्रकार सिद्धों _ कान्हू ने गोरों के खिलाफ आंदोलन किया था। उसी प्रकार केंद्र सरकार के गलत नीतियों के विरोध में आंदोलन होगा। बाबर खान ने कहा
हूल दिवस के अवसर पर 1855 के हूल क्रांति के जनक सिद्धो-कान्हू को याद किया जाता है। इस दिन हजारों आदिवासियों ने सिद्धो-कान्हू के नेतृत्व में अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल फूंका था। बरहेट के पचकठिया में अंग्रेजों द्वारा दोनों भाई सिद्धो और कान्हू को पीपल पेड़ के नीचे फांसी दी गई थी। इस मौके पर झारखंड में शहीद सिद्धो कान्हू को श्रद्धांजलि दी जाती है। मौके पर समद अंसारी बारी अंसारी अकील राहुल अंसारी शाफिक अंसारी और अन्य ने अपने विचारों को रखा।