FeaturedJamshedpur

एक्सएलआरआइ में 22 हुए पॉजिटिव, हॉस्टल को खाली करने का आदेश, होगी ऑनलाइन पढ़ाई

जमशेदपुर। निजी क्षेत्र में देश की पहली बिजनेस स्कूल एक्सएलआरआइ में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। एक्सएलआरआइ में कुल 22 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं। सभी को एमडीपी रेसिडेंस एरिया में कंटेनमेंट जोन बना कर रखा गया है। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है। जिला प्रशासन की अोर से पिछले दिनों कैंपस में रैंडम आरटीपीसीआर जांच की गयी थी। जिसके बाद उक्त सभी विद्यार्थी पॉजिटिव पाये गये हैं। इसके साथ ही 100 से अधिक विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षक-शिक्षिकेतर कर्मचारियों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। जहां सभी पॉजिटिव स्टूडेंट्स को रखा गया है वहां समय-समय पर उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रूम सर्विस सुविधा, दवाई, खाना के साथ ही उनकी अॉनलाइन काउंसेलिंग भी की जा रही है। जिला प्रशासन की अोर से एमडीपी रेसिडेंस एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। उस जोन में किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है
साथ ही जिला प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम समय-समय पर कैंपस का दौरा भी कर रही है। एक्सएलआरआइ प्रबंधन की अोर से बताया गया कि जो भी विद्यार्थी पॉजिटिव पाये गये हैं उनमें माइल्ड सिम्टम दिखे हैं. सरकार के गाइडलाइन के अनुसार कैंपस में पूर्व में ही अॉफलाइन क्लास को बंद कर दिया गया है। साथ ही हॉस्टल को बंद करने का भी आदेश दे दिया गया है. हॉस्टल बंद होने के कारण सभी विद्यार्थी अपने-अपने घर वापस लौट रहे हैं। एक्सएलआरआइ प्रबंधन द्वारा सरकार के गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सभी को मास्क लगाने को कहा गया है. ताकि कोविड 19 के संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके. ऐसे विद्यार्थी, शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी जिन्होंने किसी कारण से दोनों डोज वैक्सीन नहीं ली है, इस प्रकार के लोगों के लिए कैंपस में ही वैक्सीनेशन का कार्य भी किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button