FeaturedJamshedpurJharkhand

एक्सएलआरआइ में होगा होमकमिंग, जुटेंगे दुनिया भर के दिग्गज

जमशेदपुर । एक्सएलआरआइ, जमशेदपुर में 10-11 दिसंबर को संस्थान के पूर्व छात्रों का जुटान होगा. मौका होगा एक्सएलआरआइ के ‘होमकमिंग-22 का. मिलन समारोह में देश-विदेश के तकरीबन 250 पूर्व एक्सलर्स भाग लेंगे. समारोह में प्रतिष्ठित भूतपूर्व छात्र पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस साल 1972 बैच का गोल्डेन जुबिली है, यही कारण है कि उक्त बैच के विद्यार्थियों की संख्या अधिक होगी, इसके साथ ही 1980 व 1984 बैच के विद्यार्थियों ने भी रजिस्ट्रेशन किया है. इस क्रम में पूर्व छात्रों में से किसी एक को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड भी प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा इस वर्ष छह श्रेणी में पूर्व छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा. इनमें लाइफ़टाइम अचीवमेंट, प्रैक्टिसिंग मैनेजर, एकेडमिसियन, यंग अचीवर, इंटरप्रेन्योर और अलायड फ़ील्ड केटेगरी के लिए पुरस्कार दिये जायेंगे. एक्सएलआरआइ के पूर्व छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा. एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर एस जार्ज के मुताबिक इस होमकमिंग के दौरान करीब 200 से अधिक पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का जुटान होगा. दो साल कोविड की वजह से इस समारोह का आयोजन नहीं हो सका था. वहीं संस्थान के निदेशक ने कहा कि पूर्व छात्र एक्सएलआरआइ के ब्रांड एंबेसेडर हैं. इन्हीं से संस्थान की पूरे विश्व में अलग पहचान है. एलमुनी अवार्ड सेरेमनी के बाद शाम को एक्सएल बैंड की प्रस्तुति होगी. वहीं दूसरे दिन गोल्फ प्रतियोगिता, क्रिकेट प्रतियोगिता के रोमांच का मजा पूववर्ती छात्र लेंगे. शाम को एक गेट टूगेदर होगा जिसमें पूर्व छात्र एक-दूसरे के साथ मिलकर संस्थान में बिताए गए दिनों की यादें साझा करेंगे.

Related Articles

Back to top button