एक्सएलआरआइ में एक्सओएल कॉन्क्लेव टेककॉन का हुआ आयोजन, जुटे दर्जन कंपनियों के दिग्गज
जमशेदपुर। एक्सएलआरआई एक्सओएल पीजीडीएम की ओर से टेक्नोलॉजी एंड कंसल्टिंग कॉनक्लेव टेककॉन का आयोजन किया गयाा. ग्रो एंड ट्रांसफॉर्म थ्रू डिजिटल प्लेटफॉर्म थीम पर आयोजित इस कॉन्क्लेव में मुख्य रूप से टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर किस प्रकार से कन्सल्टिंग समेत अन्य सेक्टर में विकास किया जा सकता है, इस पर मंथन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्लासर इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संदीप बाटला ने इनोवेशन के माध्यम से किसी भी व्यापार में उत्कृष्टता कैसे हासिल की जा सकती है, इससे जुड़ी बातें बतायी. इस दौरान उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों को साझाा करते हुए कहा कि आप पूर्व में किये गये कार्यों के साथ ही पूर्व में की गयी गलतियों को को भूल जायें, उससे सीख लें. अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए अपने वर्तमान में खूब मेहनत करें. इससे पूर्व डीन एकेडमिक संजय पात्रो ने स्वागत भाषण दिया. साथ ही एक्सओएल के माध्यम से किये जाने वाले प्रयासों की जानकारी दी. इस दौरान तीन अलग-अलग सत्र में पैनल डिस्कशन का आयोजन कियाा गया. ताकि आपका भविष्य बेहतर बन सके. पहले सत्र में ईएक्सएल एनालिटिक्स के वीपी विभू गोयनका, ईवाई के वीपी अरिजीत सरकार, एनर्जी के एसोसिएट पार्टनर एंड इंडिया लीड नंदकुमार मुथुकृष्णन, टीसीएस की प्रतिनिधि सुदेशना चौधरी मौजूद थी. उन्होंने टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से कंसल्टिंग पर पड़ने वाले असर के बारे में जानकारी दी. वहीं, दूसरे सत्र में डिजिटलाइजेशन और ऑटोमेशन के माध्यम से व्यापार बदलने पर पैनल डिस्कशन हुई. जिसमें हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सीइओ अरुण मिश्रा, स्ट्रेटजी एंड ऑपरेशन के डायरेक्टर रविशंकर राव, डेलॉइट की प्रतिनिधि सुदीप्ता वीरपनेनी, हेड डिजाइन एंड इंजीनियरिंग की प्रतिनिधि कविता सिद्दला ने अपनी बातों को रखा. अंतिम सत्र में सभी ने टेक्नोलॉजी के साथ ही उसके रिस्क से निबटने से जुड़ी बातों को चर्चा हुई. जिसमें पीडब्ल्यूसी के अनालिटिक्स लीडर सुदीप्त घोष व एसोसिएट डायरेक्टर रुद्रानी दास ने अपनी बातों को रखा. इस कार्यक्रम का समापन अर्चना पुरोहित और ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया.