FeaturedJamshedpurJharkhand

एक्शन मोड में आयोग, कपाली निवासी ताजुद्दीन मामले पर झारखण्ड राज्य अल्पसंख्य आयोग ने लिया संज्ञा

सराइकेला पुलिस अधीक्षक से अब तक की कार्यवाही का मांगा रिपोर्ट


जमशेदपुर। ऑल इंडिया माइनारिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट प्रवक्ता सह झामुमो नेता सरफराज हुसैन ने कपाली निवासी ताजुद्दीन (मोब्लिंचिंग) हत्या कांड मामले पर श्री हिदायत उल्लाल खान अध्यक्ष झारखण्ड राज्य अल्पसंख्य आयोग को दिनांक 23/12/2024 को पत्रांक संख्या U/6/24 के माध्यम से एक पत्र लिख पूरे मामले की जानकारी दी, जिस पर मामले का संज्ञा लेते हुए झारखण्ड राज्य अल्पसंख्य आयोग ने सराइकेला पुलिस अधीक्षक को आदेश देते हुए अब तक की कार्यवाही की रिपोर्ट तलब किया है। फ्रंट प्रवक्ता सरफराज हुसैन ने ताजुद्दीन मोब्लिंचिंग मामले पर न्यायिक जांच एवं पीड़ित परिवार को मुआवजा अथवा आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग किया है।
ज्ञात हो कि कपाली निवासी ताजुद्दीन की 8 दिसंबर को सुबह लगभग 11बजे आदित्यपुर थाना अंतर्गत सपड़ा गांव में भीड़ के दुवारा पीटा गया था जिस के बाद इलाज के दौरान ताजुद्दीन की मौत हो गई थी।

Related Articles

Back to top button