ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhand

एकतरफा मुकाबले में मेघाहातुबुरू ने रायवल क्लब गुवा को हराया


तिलक वर्मा
चाईबासा। अभिषेक पार्थ एवं रोहित कश्यप की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब ने रायवल क्रिकेट क्लब गुवा को 216 रनों के भारी अंतर से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह निर्णय सही साबित हुआ जब निर्धारित तीस ओवर में मेघाहातुबुरू के बल्लेबाजों ने छः विकेट के नुकसान पर 254 रन ठोक डाले। कप्तान आशीष तनवर ने पाँच चौके एवं दो छक्के की मदद से 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों में यशस्वी गौतम ने 41 नाबाद, अर्पित महंथा ने 39, प्रगति कुमार ने 34, निकेत सिंह ने 23, सौरभ सिंह ने 22 तथा प्रशांत कुमार ने 17 रनों का योगदान दिया। रायवल क्लब गुवा की ओर से प्रिंस कुमार यादव ने 41 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। राज लकड़ा, सौरभ एवं कौशिक गोच्छाइत को एक-एक सफलता हाथ लगी।
जीत के लिए निर्धारित तीस ओवर में 255 रनों के पहाड़ सा लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायवल क्लब की पूरी टीम पंद्रह ओवर में मात्र 38 रन बनाकर आल आउट हो गई। अशोक जैन नाक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता के नौ बर्षों के इतिहास में ये अब तक का सबसे न्यूनतम स्कोर है।
रायवल क्रिकेट क्लब की ओर से मनीष कारवा (16 रन) का को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। मजेदार बात ये कि इस टीम के चार खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए। मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब की ओर से तेज गेंदबाज़ अभिषेक पार्थ ने 20 रन देकर चार विकेट तथा रोहित कश्यप ने मात्र 6 रन देकर तीन खिलाड़ियों को चलता किया। पियुष कुमार सिंह ने दो तथा वामहस्त स्पिनर यशस्वी गौतम ने एक विकेट हासिल किए। अशोक कुमार जैन नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता में कल और परसों विश्राम का दिन है जबकि अगला मैच 2 जनवरी को प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा एवं लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर के बीच खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button