जमशेदपुर। मानगो अखलाक खान के घर चोरों ने लाखों के जेवरात की चोरी की। घटना बीती रात की है। चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं लें रहा है, उलीडीह थाना अंतर्गत जवाहर नगर रोड नंबर 13 बी के एक मकान मे चोरो ने लाखों रूपये के सोने गहनो की चोरी कर फरार हो गए है। मकान मालिक ने कहा कि दो बेटे विदेश मे काम करते है। यंहा केवल पति पत्नी ही रहते है, दोनों सोए हुए थे और चोर बालकोनी से घुस कर चोरी की घटना को अंजाम देकर रफूचककर हो गए। उन्होंने कहा कि उनके घर से 95 लाख के गहनो और 6 हजार की नगदी चोरी कर ली। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गईं, वंही पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गईं है,