FeaturedJamshedpur

उलीडीह थाना में हंगामा व रोड जाम करने के मामले में 23 सिख नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

जमशेदपुर. शहर के सीजीपीसी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है. इधर हवाई फायरिंग करने के मामले में बिष्टुपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की ही थी कि उधर उलीडीह थाना का घेराव करने के मामले में भी पुलिस ने मुखे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मुखे समेत 23 नामजद और 100 अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है. इनपर नाजायज मजमा बनाकर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. साथ ही सड़क जाम करने और कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया गया है. इस मामले में गुरमुख सिंह मुखे, प्रदेश गुरुद्वारा के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह, ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन के पूर्वी भारत प्रमुख सतनाम सिंह गंभीर, ट्रक टेलर एसोसिएशन के अध्यक्ष जसवीर शीरे, कुलविंदर सिंह, सुखदेव सिंह, हरजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, मानगो गुरुद्वारा के जसवंत सिंह जस्सू, मनदीप सिंह मोनी, जगजीत सिंह विंकल, जसविंदर सिंह सुखू, त्रिलोक सिंह, लवप्रीत सिंह, फौजी, मंजीत सिंह, लाड़ी उर्फ भुट्टे, जगजीत सिंह, रॉकी, गुरदास सिंह, जसवीर सिंह सोनी, गुरताज सिंह, गोल्डी और अन्य 100 को आरोपी बनाया गया है.

Related Articles

Back to top button