उरांव समाज की ओर से वनभुजनी पूजन का आयोजन हुआ
चाईबासा। चाईबासा शहर के बरकंदाज टोली व मेरी टोला में शुक्रवार को उरांव समाज की ओर से वनभुजनी पूजन का आयोजन किया गया l पूजन का आयोजन समाज के पनभरवा (पुजारी) फागु खलखो व उनके सहयोगी दुर्गा कुजूर,मंगरू टोप्पो,चमरू लकड़ा,संजय कुजूर, सुनील बरहा ने किया l वहीं रात में पाहन व पनभरवा ने मोहल्ले की सभी दुख-तकलीफ हैजा,चेचक व मलेरिया जैसे महामारी बीमारी को दूर करने के लिए उरांव समाज के अखाड़े में पूजा की जाती है l मोहल्ले के सभी घरों में रात को घर के बाहर आंगन में खाना बनाया जाता है l साथ ही पूजा स्थल से ही छोटे वह बड़े सभी बच्चे निर्वस्त्र होकर हाथ में डंडा लिए पूरा मोहल्ले का भ्रमण करेंगे l मुहल्ले के सभी घरों से एक-एक हंडी निकाल कर अपने-अपने घर के आंगन के बाहर रखे जाएंगे l निर्वस्त्र लड़कों इन हांडियों को पूरे मोहल्ले में घूम-घूम कर फोड़ेंगे l वहीं, हांडियों को फोड़ने के बाद सभी लड़के शमशान काली मंदिर में स्नान कर व वस्त्र पहनकर लौट आएंगे l अगली दिन सुबह शनिवार को फोड़े गए हांडियों को मोहल्ले के प्रत्येक घर की महिलाएं एवं बच्चियां उठाकर वह उसकी साफ-सफाई कर शमशान काली मंदिर के एकांत स्थान अथवा मोहल्ले की सीमा से बाहर फेंककर स्नान करेंगी, और अपने-अपने घर वापस लौट आएंगी l इसके बाद ही यह पूजा सुचारू रूप से संपन्न होगी l इस अवसर पर बान टोला के मुखिया लालू कुजूर व समाज के पदाधिकारी शंभू टोप्पो, राजेंद्र कच्छप,सीताराम मुंडा,खुदिया कुजूर,तेजो कच्छप,कृष्णा टोप्पो,जगरनाथ टोप्पो,विक्रम लकड़ा,लखन टोप्पो,कृष्णा तिर्की,शंभू तिर्की,सुखदेव मिंज,रवि तिर्की, हुरिया बरहा,बंधन खलखो,उमेश मिंज,सुनील खलखो,सीताराम लकड़ा,बिरसा लकड़ा,पिंटू कच्छप,नवीन कच्छप,कालिया कुजूर,भोला कच्छप,करमा कुजूर,जगरनाथ कुजूर आदि उपस्थित थे l