FeaturedJamshedpurJharkhand

उप विकास आयुक्त ने ऊर्जा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

आदित्यपुर। समाहरणालय परिसर से उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने उर्जा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौक़े पर उप विकास आयुक्त के साथ कार्यपालक अभियंता विधुत प्रमण्डल , सरायकेला एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमाण्डल सरायकेला ने बताया की जागरूकता रथ सभी प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र मे भर्मण राज्य सरकार द्वारा ऊर्जा विभाग अंतर्गत संचालित वन टाइम सेटलमेंट योजना के संदर्भ मे जानकारी देकर जागरूक करेगी। उन्होंने बताया की इस योजना के तहत वैसे उपभोक्ता जिनका 5 केवी से कम से कम या घरेलू/कृषि कनेक्शन है और उनका बिजली बिल लंबे समय से बाकी है वैसे उपभोक्ताओं के बिल में 31 दिसंबर 2022 तक लगने वाला ब्याज माफ किया जा सकता है। वैसे उपभोक्ता विद्युत प्रमंडल कार्यालय जाकर या Online लाभ लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर (suvidha.jbvnl.co.in/ots23.aspx) या फिर OTS मेला मे जाकर लिया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button