FeaturedJamshedpur

उप विकास आयुक्त द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) की समीक्षा की गई, सखी मंडल की भागीदारी पर हुई चर्चा

जमशेदपुर। उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM)योजना की समीक्षा बैठक आहूत की गई । समीक्षा के क्रम में NRLM अंतर्गत क्रियान्वित की जाने वाली सभी बिंदुओं की प्रगति की समीक्षा तथा सखी मंडल की भागीदारी पर चर्चा की गई । जिला अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021 -22 में 2300 सखी मंडल का गठन किए जाने का लक्ष्य विभाग द्वारा दिया गया है जिसके आलोक में जेएसएलपीएस द्वारा अब तक 1624 सखी मंडल का गठन विभिन्न प्रखंडों में किया गया है। जिले में कुल 15922 सखी मंडल सक्रिय हैं जिन्हें विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण दिलाकर स्वालंबी बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस वर्ष दिए गए लक्ष्य के आलोक में Rseti (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) से 326 सखी मंडल के सदस्यों को प्रशिक्षण दिलाते हुए स्वरोजगार से जोड़ा गया। सखी मंडल को बैंक से जोड़े जाने, उनके बैंक में खाता खोले जाने तथा सखी मंडल के ऋण आवेदन काफी संख्या में बैंक में लंबित पाए जाने पर उप विकास आयुक्त द्वारा सभी संबंधित बैंक से समन्वय करते हुए दो दिनों के अंदर लंबित आवेदनों को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया । बैठक में निदेशक Rseti/परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए/जिला कार्यक्रम प्रबंधक JSLPS आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button