उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक, विधायक मद से संचालित योजनाओं पर हुआ विचार विमर्श
जमशेदपुर । समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार द्वारा सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में संचालित विधायक मद की योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21, 2021-22, 2022-23 में स्वीकृत योजनाओं में अब तक की प्रगति की विधानसभावार चर्चा की गई। वहीं लंबित योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने का निदेश दिया गया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि विधायकगण द्वारा अनुशंसित योजनाओं में क्षेत्र के विकास की सम्पूर्ण रूपरेखा होती है, जनसमस्याओं से सम्बंधित योजनाओं का ससमय क्रियान्वयन किया जाना जरूरी है। स्कूल में कमरा निर्माण, बाउंड्रीवाल निर्माण, सड़क, नाला, सामुदायिक भवन, पंचायत भवन, गोदाम आदि से सम्बंधित योजनाओं पर किये गए निर्माण कार्य की गुणवत्त्ता पर भी चर्चा की गई, सम्बन्धित निर्माण एजेंसी द्वारा पूर्ण योजनाओं का रिपोर्ट तथा लम्बित योजनाओं में अधतन प्रगति रिपोर्ट मांगा गया। बैठक में निदेशक डीआरडीए श्री सौरभ सिन्हा, निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्स्ना सिंह, एसओ जेएनएसी श्री संजय कुमार, डीपीओ श्री अरुण द्विवेदी,डीपीआरओ डॉ रजनीकान्त मिश्रा, कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम श्री सुरेश यादव, विशेष कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता श्री कृष्ण मुरारी, भवन, एनआरईपी तथा अन्य तकनीकी विभागों के सहायक व कनीय अभियंता मौजूद रहे।