उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण एवं 15वें वित्त आयोग से क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा बैठक
जमशेदपुर। उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत द्वारा वर्चुअल माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0) से संबंधित कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की गयी I उप विकास आयुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक/ कनीय अभियंता एवं प्रखंड समन्वयक/ सोशल मोबलाईजर को NOLB एव LOB के लिए शौचालय का निर्माण दिनांक 25.11.2021 तक पूर्ण कराते हुए उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला में जमा करने का निर्देश दिया गया । साथ ही ODF Plus Base Line Survey का कार्य 30.11.2011 तक पूर्ण करने के लिए सभी प्रखंड समन्वयक/ सोशल मोबलाईजर को निर्देश दिया गया । बैठक में कार्यपालक अभियंता जमशेदपुर/ आदित्यपुर, जिला समन्वयक SBM(G), लेखापाल SBM(G) एवं अन्य कर्मी भाग लिये ।
उप विकास आयुक्त द्वारा 15वी आयोग मद से संबंधित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में ग्राम पंचायत स्तर पर 40 प्रतिशत से कम खर्च करने वाले पंचायत सचिव/ कनीय अभियंता/ सहायक अभियंता को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रखंड स्तर पर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक साप्ताह के अंदर 60 प्रतिशत खर्च करने का निर्देश दिया गया । पंचायत पुरस्कार में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पंचायत पुरस्कार पोर्टल पर प्रविष्टि करने का निर्देश दिया गया ।