FeaturedJamshedpurJharkhandNational

उप डाकपाल विसर्जन शर्मा को सेवा निवृत होने पर पतंजलि नियमित योग कक्षा टेल्को रॉकेट पार्क में किया गया सम्मानित

जमशेदपुर। पतंजलि नियमित योग कक्षा टेल्को रॉकेट पार्क में भारतीय डाक सेवा में उप डाकपाल पद से सेवानिवृत विसर्जन शर्मा को सदाबहार का पौधा देकर सम्मानित किया गया एवं जीवन के नई पाली के शुरुआत करने हेतु शुभकामना दिया गया। इस अवसर पर पतंजलि सोशल मीडिया के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने कहा कि विसर्जन शर्मा ने भारतीय डाक सेवा में विभिन्न पदों पर 39 वर्ष ईमानदारी से देश की सेवा की है, अब सेवानिवृत्ति के पश्चात जीवन की नई पाली की शुरुआत कर रहे हैं इसके लिए रॉकेट पार्क पतंजलि नियमित योग कक्षा के सभी सदस्य शुभकामना प्रेषित करते हैं। रॉकेट पार्क पतंजलि नियमित योग कक्षा के मुख्य योग शिक्षक शिव प्रसाद सिंह ने भी विसर्जन शर्मा को शुभकामना देते हुए उन्हें सरकारी सेवा से सेवा निवृत्ति के बाद अब योग सेवा – जन सेवा में बढ़ चढ़कर योगदान देने के लिए प्रेरित किया। विसर्जन शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए पतंजलि योग कक्षा विस्तार में अब ज्यादा समय देने की बात कही। सम्मान समारोह में योगेंद्र पाण्डेय, राम फलक चौधरी, राजेश कुमार लाल, वेंकटेश्वर तिवारी, एस. करुणानिधि, सौरभ दुबे, देवाशीष षाडंगी, प्रतिमा षाडंगी, बिपाशा षाडंगी, उजाला कुमारी, मीनू झा और रूना कुमारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button