FeaturedJamshedpurJharkhand

उपायुक्त से 12वीं झारखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड एवं सिल्वर मेडल विजेता ने की शिष्टाचार भेंट

आर्म्स लाइसेंस प्रदान करने के लिए जताया जिला प्रशासन का आभार

-उपायुक्त ने खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की दी शुभकामनायें, कहा- इसी तरह अपनी प्रतिभा से जिले एवं राज्य का नाम राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रौशन करें

जमशेदपुर: 12वीं झारखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में जमशेदपुर के रहने वाले गोल्ड मेडल विजेता सैयद अंशुब अयूब एवं सिल्वर मेडल विजेता कुलदीप टोपनो ने जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव से उनके कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार भेंट कर आर्म्स लाइसेंस प्रदान करने में सहयोग के लिए जिला प्रशासन का आभार जताया । इस मौके पर जिला उपायुक्त ने दोनों खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए कहा कि अपनी प्रतिभा से इसी तरह जिला एवं राज्य का नाम राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में रौशन करें। जिला उपायुक्त ने बताया कि खेल एवं खिलाड़ियों के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा स्कॉलरशिप एवं कैश प्राइज प्रदान करने की योजना चलाई जा रही है। खिलाड़ियों के पोषण और उन्हें अंतरराष्ट्रीय ख्याति के एथलिटों में बदलने के लिए एक समग्र और स्थायी खेल पारस्थितिकी तंत्र बनाने का प्रयास है। उन्होने जिला प्रशासन की ओर से भी दोनों खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग प्रदान करने को लेकर आश्वस्त किया । इस मौके पर दोनों खिलाड़ियों के ट्रेनर श्री नीरज सिंह, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्दकिशोर लाल, अपर उपायुक्त श्री सौरभ सिन्हा, जिला खेल पदाधिकारी श्री अविनाश त्रिपाठी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button