उपायुक्त से मिले सेना के प्रतिनिधि फौजी की रिहाई केश की निष्पक्ष जाँच के बाद दोषियों पर करवाई की माँग
जमशेदपुर। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने सेना मे कार्यरत जवान हवलदार सूरज राय के साथ जुगसलाई थाना मे मारपीट और फिर जेल भेजने के खिलाफ आज माननीय उपायुक्त अनन्य मित्तल (भारतीय प्रशासनिक सेवा) को एक ज्ञापन सौंपा एवं सेना के जवान को तत्काल रिहा कराने, इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की निष्पक्ष जाँच में पाए गए दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध न्यायसंगत कारवाई की माँग रखी। इसके साथ ही थाना के सिविलियन ड्राईवर द्वारा अपने दायरे से बाहर आकर लोगो के साथ दुर्व्यवहार करने की बात भी उपायुक्त महोदय को जानकारी दिया गया, सेना में कार्यरत सैनिक एवं सेवानिवृत्त सैनिक अपने अच्छे अनुशासन कुशल ब्यवहार एवं नेतृत्व के लिये समाज मे मिशाल कायम करते हैं। जमशेदपुर प्रशासन में भी पुर्व सैनिकों का ब्यवहार विगत कई बर्षों से अनुकरणीय रहा है। जिसके लिये समय समय पर जिला प्रशासन द्वारा मोमेंटो और प्रशस्ति चिन्ह प्राप्त हुवे हैं। जुगसलाई की घटना मुठी भर पुलिसकर्मियों के ओछी निर्णय और करवाई के कारण अच्छे पुलिस कर्मी भी जनता की नजर में शिकायत की मार झेल रहे हैं। हवलदार सूरज राय के साथ हुवे अमानवीय ब्यवहार के कारण हजारों सैनिकों में रोष ब्याप्त है। आज उपायुक्त कार्यालय पर सेना के तीनों अंगों (जल थल और नभ) से सेवानिवृत्त सैनिकों ने जम कर नारे बाजी की एवं हवलदार सूरज राय की रिहाई एवं दोषी पुलिस कर्मियों पर न्यायसंगत करवाई की माँग की
आज के प्रतिनिधिमंडल में ब्रिगेडियर रणविजय सिंह,ब्रिगेडियर प्रदीप कुमार झा, ब्रिगेडियर बैद्यनाथन, कर्नल चतुर्भुज नाथ, कमांडर रमन,सांसद के प्रतिनिधि संजीव कुमार कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे पूर्वी सिंहभूम के जिला संयोजक राजीव रंजन भूषण सिंह,शिवेंदु शेखर,बी बी बंसल कुंदन सिंह कौशल किशोर मनोज कुमार सिंह अशोक श्रीवास्तव सतनाम सिंह तरुण कुमार तिवारी सतेंदर तिवारी जय राम सिंह सी आर पी एफ के संजय पाठक वरुण कुमार संजय सिंह के साथ साथ सैकड़ों पूर्व सैनिक उपस्थित थे। उपायुक्त महोदय ने सभी पूर्व सैनिकों एवं सेना अधिकारियों को आश्वस्त किया है कि वे इस संबंध में ठोस कार्रवाई करेंगे और सैनिक एवं सेना के गरिमा की रक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी।