FeaturedJamshedpurJharkhandNational

उपायुक्त से मिला सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का प्रतिनिधिमंडल

शॉल और बुके देकर किया सम्मानित और अभिनंदन

जमशेदपुर। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी का प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम के नवनियुक्त उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री से डीसी कार्यालय में औपचारिक मुलाकात कर उनका स्वागत और अभिनन्दन किया।
सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिले के नये उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री का अभिनन्दन व स्वागत पुष्पगुच्छ देकर और शॉल ओढ़ाकर कर किया गया।
उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री ने आश्वस्त करते हुए कहा कि जमशेदपुर-पूर्वी सिंहभूम से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या से उन्हें अवगत जरूर कराया जाए ताकि जल्द से जल्द उसका समाधान किया जा सके।
सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के सदस्यों ने कहा की जिले मे निवास करने वाले सभी समुदाय के लोगों के विकास हेतु तमाम सरकारी योजनाओं को जिले के उपायुक्त धरातल पर उतारे ताकि सभी के विकास के साथ-साथ जिला भी एक खुशहाल जिला बन सके। प्रतिनिधिमंडल में मुख्यरूप से प्रधान सरदार भगवान सिंह, चेयरमैन सह झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, संरक्षक गुरदीप सिंह पप्पू, वरीय उपाध्यक्ष चंचल सिंह-कुलदीप सिंह बुग्गे, महासचिव अमरजीत सिंह-गुरचरण सिंह बिल्ला, मुख्य सलाहकार परविंदर सिंह सोहल, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी, हरजिंदर सिंह, सुखदेव सिंह बिट्टू, सरबजीत सिंह ग्रेवाल, सुखविंदर सिंह राजू, ज्ञानी कुलदीप सिंह, सुरजीत सिंह, दर्शन सिंह काले, हरविंदर सिंह, दलबीर सिंह, जसपाल सिंह और दलजीत सिंह शामिल थे।

Related Articles

Back to top button