उपायुक्त से मिलकर जुगसलाई क्षेत्र को जुसको द्वारा पानी दिए जाने की मांग की जाएगी -सरदार शैलेंद्र सिंह
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240320-WA0048-780x470.jpg)
जमशेदपुर I जुगसलाई नगर परिषद अंतर्गत श फीगंज मोहल्ला में लगभग 250 घरों में एक सप्ताह से पानी आपूर्ति नहीं हो पा रही है लगातार पानी की सप्लाई बाधित हो रही है इस समस्या को दूर करने के लिए पीएचइडी विभाग द्वारा चार दिनों से आर पी पटेल हाई स्कूल के नजदीक सड़क पर गड्ढे खोदकर वॉटर पाइपलाइन की खोज की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके की पाइपलाइन कहां पर जाम है जिसके कारण नागरिकों को पानी नहीं मिल पा रहा है
इस समस्या के निराकरण के लिए नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह अखिलेश उपाध्याय ओम प्रकाश पाठक सूर्य पाठक रवि शंकर तिवारी अमृतपाल सिंह एवं कई अन्य लोग जमे हुए हैं परंतु अभी तक जाम स्थल नहीं मिल पाया है
सरदार शैलेंद्र सिंह ने पीएचइडी विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि उनकी लापरवाही से आज नागरिकों को एक सप्ताह से पानी नहीं मिल पा रहा है उन्होंने कहा की जुगसलाई में कुल 6 पानी टंकियां बनी हुई है जिला प्रशासन के अधिकारियों को जानकर आश्चर्य होगा कि किसी भी पानी टंकी में पानी फ्लोर मीटर् नहीं लगाया गया है सभी फ्लोर मीटर् बंद पड़े हुए हैं यह पता ही नहीं लगता है कि नागरिकों को कितना पानी दिया जा रहा है पानी टंकी पूरी भरी है कि नहीं परंतु पीएचइडी विभाग के अधिकारी निर्धारित समय पर पानी टंकी से पानी छोड़ देते हैं उनको भी नहीं पता होता है की 1 लाख गैलन कैपेसिटी वाली पानी टंकी में कितना पानी छोड़रा का गया है जिसके कारण पानी में प्रेशर नहीं रहता है और पानी सही जगह पर नहीं पहुंच पाता है
सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि पानी समस्या को लेकर पीएचइडी विभाग द्वारा की जा रही लापरवाही के संबंध में उपायुक्त अन्यन मित्तल से मिलकर सारी जानकारी देगा साथ ही जुसको के माध्यम से जुगसलाई क्षेत्र के नागरिकों पानी देने की मांग रखेगा