उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ दिलाने हेतु विशेष शिविर लगाया
जिला उपायुक्त श्री सूरज कुमार के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंड के द्वारा पंचायत स्तर पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध, असहाय व्यक्तियों के लिए मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ दिलाने हेतु विशेष शिविर लगाया था l उल्लेखनिय हो कि जिला उपायुक्त द्वारा इसे उच्च प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन के लाभ दिलाने एवं इससे संबंधित प्राप्त शिकायतों के त्वरित निष्पादन हेतु पंचायतों में कैम्प लगाकर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया था इसी आलोक मे आज धालभूमगढ़, प्रखंड नूतनगढ़ पंचायत के द्वारा पेंशन स्वीकृति पत्र वितरण हेतू शिविर लगाया गया जिसमें 45 घाटशिला विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि अर्जुन हंसदा प्रखंड अध्यक्ष एवं अन्य सहयोगी के साथ नूतनगढ़ पंचायत में पेंशन स्वीकृति पत्र वितरण किया गया l शिविर में उपस्थित सभी पेंशन धारियों को अंचलाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी धालभूमगढ़ सदानंद महतो के द्वारा सभी पेंशन धारियों को अवगत कराया गया की स्वीकृति पत्र वितरण के उपरांत अगले महीने से उनके खाते में राशि पहुंचना प्रारंभ हो जाएगी l
शिविर में उपस्थित मुखिया गोविंद मंडी रोजगार सेवक , प्रणव महतो सभी वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य दिलीप सेन एवं अन्य उपस्थित थेl
*मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन का लाभ किन्हें मिलेगा*-
– वैसे असहाय गरीब वृद्ध जिनकी उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक हो तथा जिनके पास खुद के भरण पोषण लायक आय नहीं हो या उनके परिवार या अन्य स्रोत से काफी कम वित्तीय सहायता प्राप्त होता हो उन्हें इस योजना के तहत लाभ दिया गया ।
*लाभुकों को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ लेने हेतु निम्नलिखित कागजातों के साथ कैम्प के दिए पंचायत भवन आना है*-
1. मतदाता पहचान पत्र की छाया प्रति
2. आधार कार्ड की छाया प्रति
3. बीपीएल कार्ड या राशन कार्ड की छाया प्रति
4. बैंक खाता पासबुक की छाया प्रति तथा
5. दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ