उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में जिला खनन फाउंडेशन ट्रेस्ट की बैठक
जमशेदपुर। समाहरणालय सभागार, जदमशेदपुर में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्रीमती विजया जाधव की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक आयोजित हुई । बैठक में वित्तीय वर्ष 2016-17 से अब तक जितनी भी योजनाएं डीएमएफटी मद के अंतर्गत स्वीकृत की गई उनकी गहन समीक्षा की गई। वैसी योजनाएं जो किसी कारणवश पूर्ण नहीं हो पाई उनमें शेष राशि को समर्पित करने का निर्देश जिला उपायुक्त द्वारा कार्यपालक अभियंताओं को दिया गया । जिला उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि विकास कार्यों का पैसा खर्च नहीं करना सबसे खराब प्रदर्शन करने वालों की श्रेणी में आपको लाता है ऐसे में योजना का चयन करते हैं तो उसकी पूर्णता पर विशेष ध्यान दें।
कोई भी चयनित योजना अपूर्ण नहीं रह जाए इस दिशा में विशेष ध्यान रखें । जिला उपायुक्त द्वारा डी.एम.एफ.टी मद से शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क समेत अन्य मुलभूत सुविधा विकसित करने हेतु योजनाओं के चयन को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया । बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप प्रसाद, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्दकिशोर लाल, अपर उपायुक्त श्री सौरभ सिन्हा, जिला खनन पदाधिकारी, कार्यपालक दण्डाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग/ एनआरईपी के कार्यपालक अभियंता, जिला अभियंता, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के प्रतिनिधि तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।