FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी के निर्देशानुसार अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध जिले में चलाया जा रहा जांच अभियान

जमशेदपुर. राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में उपायुक्त- सह- जिला दण्डाधिकारी श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन के नेतृत्व में खनिजों के अवैध परिवहन को लेकर चलाये गए जांच अभियान में 19 वाहन को जब्त करने की कार्रवाई की गई। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि जब्त वाहनों में से 1 परसुडीहसे तथा 1 वाहन धालभूमगढ़ से तथा 17 वाहन बरसोल से जब्त किए गए। जब्त वाहनों पर लगभग 7 लाख रुपये का जुर्माना करते हुए जिला खनन पदाधिकारी को अग्रेतर कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गए हैं।
				
