FeaturedJamshedpurJharkhand

असंगठित क्षेत्र के मजदूर को सथाई रोजगार दिलाने की कवायद होगी तेज, हमारा लक्ष्य झारखंड में इस वर्ष 3.5 लाख कामगारों को जोड़ना : रघुनाथ

पश्चिम सिंहभूम के नोवामुंडी में रघुनाथ व शैलेश पांडेय का जोरदार स्वागत
असंगठित कामगार कांग्रेस का वार्षिक सामान्य बैठक में लिए गए कई निर्णय
हक अधिकार और रोजगार के लिए करेंगे संघर्ष असंगठित मजदूर

जमशेदपुर; असंगठित कामगार कांग्रेस द्वारा कल्याण मंडप नोवामुंडी में वार्षिक सामान्य बैठक सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जहाँ पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय व कार्यकरी प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पांडेय का कामगार कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा डोल नगाड़े, संथाली नृत्य , आतिशबाजी व फूल मालाओं से लाद कर जोरदार स्वागत किया गया। बैठक की अध्यक्षता हसलुद्दीन खान ने की। मंच संचालन सूरजमुखी ने किया।बैठक में असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रघुनाथ पांडे ने कहा कि श्री राहुल गांधी एवं डॉ उदित राज के निर्देश पर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को हक अधिकार और रोजगार के लिए असंगठित कामगार कांग्रेस कार्य कर रही है। खनन प्रभावित क्षेत्र के लोगों का स्वास्थ्य पर्यावरण और शिक्षा का समुचित व्यवस्था के लिए भी संघर्ष करेगी।
कार्यकारी अध्यक्ष श्री शैलेश पांडे ने कहा कि असंगठित क्षेत्र मजदूरों का एक व्यापक क्षेत्र है , मजदूर इस देश के निर्माण एवं अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में अपना योगदान देते रहे हैं। परंतु असंगठित क्षेत्र के मजदूर का रोजगार और जीवन यापन सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं। जिसको लेकर संगठन को सशक्त बनाते हुए मजदूर वर्ग के हितों की रक्षा करने की बात कही, उनहोंने कहा इस वर्ष हमारा लक्ष्य 3.5 लाख मजदूरों को संगठन से जोड़ने का है। जिलाध्यक्ष हसुलुद्दीन खान ने कहा कि को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला क्षेत्र आज वो भी उपेक्षित है। पर्यावरण,स्वास्थ्य,रोजगार और पलायन के मुद्दे पर जनप्रतिनिधि भी चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि योजनाओं का शिलान्यास के समय ही जनप्रतिनिधियों द्वारा मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी दर की भी घोषणा करनी चाहिए चूंकि आज भी मजदूरों का शोषण न्यूनतम दर से नीचे भुगतान से हो रही है जिस पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा। मौके पे डांगोपोसी गुआ के तकरीबन 200 लोगों ने कामगार कांग्रेस का दामन थामा। और तंतनगर के युवराज सिंह गोप को प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया।

इस मौके पर निम्नलिखित प्रस्तावित को पारित किया गया
असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के हक अधिकार और रोजगार के लिए मिलकर संघर्ष करेंगे। पास की कंपनी खदान,सरकारी-गैर सरकारी संस्थानों में स्थानीय लोकल को प्राथमिकता मिले एकजुट होकर आवाज उठाएंगे। असंगठित मजदूरों का यूनियन बनाएंगे। इस मौके पर नोआमूंडी कामगार कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष आमिर अंसारी युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष धीरज गागराई वरिष्ठ कांग्रेसी कृष्णा सोय, यूथ इंटक के पूर्व कोषाध्यक्ष सह कारयालय प्रभारी आशुतोष सिंह, हर्ष पांडे, यूके सिंह ,युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव शिवकर बोयपाई, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष संदीप देवगम, एनएसयूआई अध्यक्ष विवेक विशाल प्रधान सेवादल मुख्य संगठक लक्ष्मण हंसदा,बिरसा कुंटिया वंशराज सिंह, आनंद गोप, संदीप दास, प्रमोद बेहरा
प्रेम पुरती, संतोष सुंडी, विपिन बिरूली, तरुण पुरती, तुरी सुंडी, शिवचरण नायक
उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button