FeaturedJamshedpur

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जमशेदपुर। समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में सरकारी भवनों, निजी व कॉमर्शियल आदि भवनों में फायर सेफ्टी एनओसी को लेकर अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी के साथ चर्चा की गई तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। सिविल सर्जन ने बताया कि Fire Safety NoC हेतु सदर अस्पताल, जमशेदपुर ने राज्य को पच्चासी लाख रूपये का Estimation भेजा है। शेष स्वारथ्य संस्थान Building Map नही होने के कारण आवेदन नहीं कर पा रहे है। श्रीमती कुसुम देवी के दिनांक 21.09.2019 को हुए बंध्याकरण जो असफरल रहा के पश्चात उनके आवेदन पर 30,000 (तीस हजार रूपये) का मुआवजा श्रीमती कुसुम देवी को प्रदान किया गया। PHSI, Dhanbad के साथ बंध्याकरण हेतु 5 वर्षों के लिए एमओयू किया गया है जिसमें वर्ष में एक बार DISC Committee द्वारा समीक्षा किया जाना है। पूर्वी सिहभूम जिला द्वारा 40 सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों का Peer Assessment कर राज्य मुख्यालय को भेजा गया है, फरवरी में External Assessment प्रस्तावित है। चार स्वास्थ्य संस्थानों पीएचसी मानुसमुरिया, HWC बिरसानगर, HWC केसरपुर एवं अमाईनगर को NQAS के लिए लक्षित किया गया है । बैठक में सिविल सर्जन डॉ ए के लाल, डीआरसीएचओ डॉ जुझार मांझी, एसीएमओ डॉ साहिर पाल, अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी, WHO के प्रतिनिधि तथा अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button