उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210907-WA0059-780x470.jpg)
जिला सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री सूरज कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गई जिसमें समग्र शिक्षा, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं एम.डी.एम को लेकर समीक्षा की गई साथ ही निपुण भारत मिशन पर शिक्षा विभाग द्वारा प्रजेंटेशन दिया गया । भारत सरकार द्वारा न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 के अंतर्गत NIPUN BHARAT National Initiative for Proficiency in Reading with Understanding कार्यक्रम के अंतर्गत उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन उपायुक्त सह अध्यक्ष FLN मिशन के द्वारा किया गया । FLN Misson में वर्ग 1 से 3 के छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए पांच सालों में निर्धारित लक्ष्य हासिल करना है । जिला उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी बीडीओ मासिक रूप से कार्य की समीक्षा करेंगे वहीं विद्यालय स्तर पर भी मासिक समीक्षा की जाएगी । कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु कार्यक्रम से संबंधित प्रजेंटेशन दिया गया एवं सभी पदाधिकारियों को उक्त कार्यक्रम के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई । उक्त कार्यशाला में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, बी.ई.ई.ओ, एम.ओ.आई.सी एवं सी.डी.पी.ओ वर्चुअल माध्यम से जुड़े ।
शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला उपायुक्त द्वारा सभी बी.ई.ई.ओ को निर्देश दिया गया कि वे अपने प्रखंड में सुनिश्चित करेंगे कि जिन बच्चों के पास मोबाइल नहीं है उनका विद्यालयवार सत्यापन करा लें। ऑनलाइन क्लास को लेकर जिन विद्यालयों में कम उपलब्धि है उसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकि प्रखंड के वरीय पदाधिकारी द्वारा भी इसकी जांच कराई जा सके । बैठक में उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री एस.डी तिग्गा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री विनित कुमार, एडीपीओ, एपीओ श्री अखिलेश कुमार, श्री प्रमोद जायसवाल, एसीपी, एआरपी ने भाग लिया तथा प्रखंड से केजीबीवी के वार्डन, बीआरपी, सीआरपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े ।