उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक, 40 आवेदनों पर विचार, 21 अनुशंसित, 1 अस्वीकृत, 18 आवेदनों पर स्पष्ट मंतव्य /वांछित कागजात अगली बैठक में उपलब्ध कराने का निर्देश
जमशेदपुर। समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में अनुकम्पा पर नियुक्ति से संबंधित कुल 40 आवेदनों की गहन समीक्षा की गई जिसमें वर्ग-3 के पद पर नियुक्ति हेतु 09, वर्ग-4 के पद पर नियुक्ति हेतु 07 आवेदनों को अनुशंसित किया गया। वहीं केन्द्रीय अनुकम्पा समिति को 01 आवेदन अनुशंसित किया गया । नगर विकास से संबंधित 02 तथा उम्र क्षान्त से संबंधित 02 आवेदन को अनुशंसा प्रदान की गई । वहीं 1 आवेदन अस्वीकृत किया गया। 18 अन्य मामले में संबंधित पदाधिकारी को स्पष्ट मंतव्य /वांछित कागजात उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया ताकि अगली अनुकम्पा समिति में निष्पादन हेतु निर्णय लिया जा सके ।
वर्ग 03 के पद पर अनुशंसित आवेदन निम्नवत हैं-
1. श्रीमती श्रद्धा सोनी, पत्नी स्व० राम नरेश सोनी, भू.पू अंचल अधिकारी- नियुक्ति हेतु केन्द्रीय अनुकम्पा समिति को भेजने हेतु अनुशंसित
2. सूरज बहादूर, पुत्र स्व0 ज्ञान बहादूर, चौकीदार, एम०जी०एम० मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर,
वर्ग-3 के पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित ।
3. सुमिता मुर्मू, पत्नी स्व0 रामदास मुर्मू भू०पू० अनुसेवी, अनुमण्डल कार्यालय, धालभूम, वर्ग-3 के पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित ।
4. दुम्बी हेम्ब्रम, पुत्र. स्व० डोंका हेम्ब्रोम, भू०पू० जंजीरवाहक, “विशेष भू-अर्जन कार्यालय सं0-3. जमशेदपुर, वर्ग-3 के पद पर नियुक्ति हेतु हेतु अनुशंसित ।
5. सृजन माण्डी, पुत्र स्व० नगेन्द्र नाथ माण्डी, भू०पू० शिक्षक, प्राoविo हाथियाडीह, बोडाम, वर्ग-3 के पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित ।
6. श्रीजल माझी, पुत्र- स्व० पुचु माझी, अनुसेवी, लघु वि0प्र0 सं0-4, गालूडीह, वर्ग-3 के पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित ।
7. खगेश्वर पात्रो, पुत्र स्व० रामस्व राम पात्रो, भू०पू० चौकीदार, अंचल कार्यालय, जमशेदपुर, वर्ग-3 के पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित ।
8. आदित्य कुमार चौधरी, पुत्र स्व० विनोद कुमार, स०शि० म०वि० घोडाबान्दा, वर्ग-3 के पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित ।
9. विशाल कुमार सिन्हा, पुत्र स्व० पूनम सिन्हा, भू०पू० क्षेत्रिय कार्यकर्त्ता, फाईलेरिया नियंत्रण इकाई, जमशेदपुर, वर्ग-3 के पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित ।
10. प्रगति यूशी कुजूर, पुत्री स्व० संगीता उराँव, परिचारिका श्रेणी- ए. एम०जी०एम० मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जमशेदपुर, वर्ग-3 के पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित ।
वर्ग 04 के पद पर अनुशंसित आवेदन निम्नवत हैं-
1. मेक बहादुर, पुत्र स्व० सोनामाया देवी, रसोई सेविका, एम०जी०एम० मेडिकल कॉलेज अस्पताल, वर्ग 04 के पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित।
2. श्रीमती सविता राजेश, पत्नी स्व० राजेश कुमार, शिक्षक, उ०म०वि० नाचोसाई, पोटका, वर्ग 04 के पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित ।
3. गगेन सिंह, पुत्र स्व0 नरेश सिंह, चौकीदार, अंचल कार्यालय, पटमदा, वर्ग 04 के पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित ।
4. श्रीमती रूपाली सिंह, पत्नी स्व0 अम्बुज सिंह, चौकीदार, अंचल कार्यालय, पटमदा, वर्ग 04 के पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित ।
5. राजू सहिस, पुत्र स्व० गोपाल सहिस, चौकीदार, अंचल कार्यालय, बोड़ाम, वर्ग 04 के पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित ।
6. नवीन कुमार वेरा, पुत्र स्व० शिवशंकर बेरा, अनुसेवी, अनुमण्डल कार्यालय, धालभूम, वर्ग 04 के पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित ।
7. शोभा देवी लोहार, पत्नी स्व० विजय लोहार, भूतपूर्व पदचर, राज्य कर अपर आयुक्त का कार्यालय (प्र०) जमशेदपुर, वर्ग 04 के पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित ।