FeaturedJamshedpurJharkhand

उपायुक्त मानगो नगर निगम कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में सुनी गई लोगों की समस्यायें

आम जनता से संवाद स्थापित करने में जनता दरबार का आयोजन महत्वपूर्ण कड़ी, लोगों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन का होता है प्रयास : श्रीमती विजया जाधव

नगर निकाय क्षेत्र में नागरिक सुविधा से संबंधित सबसे ज्यादा आवेदन आए, सरकारी भूमि अतिक्रमण, तेज गति से बाईक चलानेवालों से संबंधी भी शिकायत आम लोगों ने की

कपाली बस्ती, सोनारी में अवैध शराब बिक्री को लेकर शिकायत पर उत्पाद विभाग द्वारा की गई कार्रवाई, जनता दरबार में आए लोगों ने त्वरित कार्रवाई के लिए जिला उपायुक्त का जताया आभार

जमशेदपुर। मानगो नगर निगम कार्यालय परिसर में आयोजित जनता दरबार में जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव द्वारा करीब 4 घंटे तक आवेदकों से बारी-बारी से मिलकर उनकी शिकायतों एवं समस्याओं को सुना गया। कुल 120 आवेदन प्राप्त हुए तथा कई अन्य फरियादियों ने मौखिक रूप से भी समस्याओं को रखा। शाम में करीब 04:30 बजे शुरू हुआ जनता दरबार देर शाम 8:30 बजे खत्म हुआ। इस दौरान सभी फरियादियों ने अपनी समस्याओं को जिला उपायुक्त एवं जिला प्रशासन के अन्य वरीय पदाधिकारियों के समक्ष रखा, पेंशन से जुड़ी कई शिकायतों का मौके पर निष्पादन करते हुए स्वीकृति आदेश दिया गया। जनता दरबार में ज्यादातार आवेदन नगर निकाय क्षेत्र में नागरिक सुविधा से संबंधी प्राप्त हुए । समता नगर रोड नं 12 के रहवासियों ने अनियमित पानी सप्लाई की शिकायत की जिसपर जिला उपायुक्त द्वारा संबंधित विभागीय पदाधिकारी से कारण पृच्छा की गई, कार्य प्रगति को लेकर संतोषजनक जवाब मिलने पर स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया गया कि 09 अगस्त को 08-09 बजे तक निर्बाध पेयजलापूर्ति सुनिश्चित किया जाएगा ।

कपाली बस्ती, सोनारी में चल रहे अवैध शराब बिक्री की शिकायत मिलने पर जिला उपायुक्त द्वारा तत्काल उत्पाद विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए गए, जनता दरबार के बीच में कार्रवाई की खबर मिलने पर स्थानीय लोगों ने काफी गर्मजोशी से जिला उपायुक्त का आभार जताते हुए इस त्वरित कार्रवाई के लिए सराहना की । बुजुर्ग अशोक सुखदेव ने पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की, मौके पर ही स्वीकृति आदेश दिलाते हुए अगले महीने से पेंशन राशि मिलने की जानकारी दी गई।

जिला उपायुक्त द्वारा साफ-सफाई को लेकर नगर प्रबंधक को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वार्डवार टीम बनाकर सुदृढ़ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें, सफाई व्यवस्था की कई शिकायत मिलने पर संवेदक का भुगतान रोकने का निर्देश दिया गया । प्राप्त आवेदनों में स्ट्रीट लाईट मरम्मतीकरण, नाली सफाई, निजी विद्यालयों में रि-एडमिशन के नाम पर फीस लेने की शिकायत, जाकिरनगर-आजादनगर के लिए सीएचसी की मांग जिसपर सहमति प्रदान की गई, राशन कार्ड में नाम जोड़ना, टूटे बिजली के खंभों को बदलना, शांति समिति का पुनर्गठन कर युवाओं को जोड़ जाने की मांग आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानू राम नाग, कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम श्री सुरेश यादव, कार्यपालक दण्डाधिकारी सुश्री निशा कुमारी समेत मानगो नगर निगम के नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक विभिन्न तकनीकी विभागों के अभियंता तथा नगर निगम कार्यालय के कर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button