FeaturedJamshedpurJharkhandNational

उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने गणतंत्र दिवस परेड पूर्वाभ्यास का किया निरीक्षण

मंत्री बन्ना गुप्ता जिला स्तरीय समारोह में होंगे मुख्य अतिथि

गोपाल मैदान बिष्टुपुर में आयोजित होगा जिला स्तरीय समारोह, सुबह 9:05 बजे झंडोतोलन

जमशेदपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में आयोजित होगा। इस अवसर पर माननीय मंत्री, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवम परिवार कल्याण तथा आपदा प्रबंधन विभाग श्री बन्ना गुप्ता झंडोतोलन करेंगे।

जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों को जिला प्रशासन द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल द्वारा किया गया । परेड में 1 प्लाटून जैप-6, 3 प्लाटून जिला पुलिस बल (सहायक पुलिस सहित), 1 प्लाटून जिला गृह रक्षक तथा 2 प्लाटून एन.सी.सी (महिला/ पुरूष) के अलावा स्काउट एंड गाइड के प्लाटून ने हिस्सा लिया । गणतंत्र दिवस की तैयारियों के तहत परेड का पूर्वाभ्यास दिनांक- 20.01.2024 से चल रहा था, जिसके तहत आज दिनांक 24.01.2024 को अतिम पूर्वाभ्यास किया गया ।

जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त द्वारा जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्थल की अन्य तैयारियों का भी जायजा लिया गया । विधि व्यवस्था एवं सुगम यातायात व्यवस्था, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, एंबुलेंस, अग्निशामक आदि को लेकर संबन्धित विभागीय पदाधिकारी को निर्देशित किया गया । उन्होने कहा कि गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह भव्यता से मनाया जाएगा । सभी सरकारी भवनों, कार्यालयों में झंडोतोलन होगा । मौके पर सिटी एसपी श्री मुकेश लुणायत, रूरल एसपी श्री ऋषभ गर्ग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button