उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में हुई जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक
अवैध खनन, परिवहन एवं खनिज भंडारण के विरूद्ध सख्ती के दिए निर्देश
अवैध खनिज कारोबार से सरकार को राजस्व का नुकसान नहीं हो, दोषियों के विरूद्ध तत्काल एफआईआर करने का निर्देश
जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं खनिजों के अवैध भंडारण के रोकथाम को लेकर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अवैध खनन, परिवहन व भंडारण की रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने जिला अंतर्गत अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध हो रहे कार्यों की समीक्षा कर अंचल अधिकारियों, थाना प्रभारियों को नियमित रूप से जांच अभियान चलाने व किसी भी तरह के अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। जिलांतर्गत बालू के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण, जांच, रॉयल्टी संग्रहण, आदि की गहन समीक्षा कर राजस्व का किसी प्रकार से नुकसान नहीं हो इसे सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को अवैध खनन, परिवहन और भंडारण में संलग्न व्यक्तियों पर दर्ज प्राथमिकी की संख्या के बारे में जानकारी लेते हुए कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए। इस वर्ष अबतक अवैध खनिज कारोबर से जुड़े 57 छापेमारी में 28 एफआईआर दर्ज कराये गए हैं, 78 वाहनों को सीज किया गया वहीं करीब 18 लाख रूपए जुर्माना वसूला गया। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने इसे नाकाफी बताते हुए कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए।
जिला परिवहन पदाधिकारी को नियमित रूप से अवैध खनिजों के परिवहन के विरुद्ध जांच अभियान चलाने एवं नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने के उद्देश्य से अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने, दोषियों को पकड़ते हुए तुरंत उन पर एफआईआर दर्ज करने एवं संबंधित पर कड़ी कारवाई करने का निर्देश दिया। जिला अंतर्गत संचालित फैक्ट्रियों में नियमानुसार प्रदूषण जांच का निदेश दिया गया।
बैठक में ग्रामीण एसपी श्री ऋषभ गर्ग, अपर उपायुक्त श्री जयदीप तिग्गा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री राजीव रंजन, एसडीएम घाटशिला श्री सत्यवीर रजक, जिला खनन पदाधिकारी श्री संजय शर्मा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री धनंजय, अंचल अधिकारी मानगो, समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।