FeaturedJamshedpurJharkhand

बिष्टुपुर में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लवभाई पटेल को दी गई श्रद्धांजलि

जमशेदपुर। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल”जी की 72 वीं पुण्यतिथि पर उनकी बिस्टुपुर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई उन्हें याद कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया । श्रद्धांजलि कार्यक्रम पूर्व कोल्हान आयुक्त माननीय श्री मोहन लाल राय एवं सांसद प्रतिनिधि श्री संजीव कुमार के गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

मोहन लाल राय ने कहा कि सरदार पटेल की महानतम देन थी 562 छोटी -बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलीनीकरण करके भारतीय एकता का निर्माण करना । संजीव कुमार ने कहा कि उनके दृढ़ इच्छाशक्ति, त्याग एवं देश के प्रति समर्पण की भाव की वजह से उन्हें लौह पुरुष की संज्ञा दी गई। उन्होंने देश को एक सूत्र में बंधा। इस श्रद्धांजलि सभा में ललित कुमार सिंह, ओमप्रकाश, चंद्र मोहन चौधरी, अशोक मंडल, जितेन्द्र कुमार सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, न्यूटन कुमार, प्रशांत पोद्दार, सोनू ठाकुर, कृष्णा यादव, विराज, राजकुमार, अरुण कुमार सिंह, शैलेश कुमार सिंह, उमाशंकर सिंह एवं अन्य लोग शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button