FeaturedJamshedpur
उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम के निदेशानुसार आज मानगो नगर निगम अन्तर्गत खाद दुकानों का औचक निरीक्षण कर जांच कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय और अंचल अधिकारी श्री हरीश चंद्र मुंडा के द्वारा किया गया।
जमशेदपुर ;निरीक्षण के दौरान दुकान का भंडार पंजी के साथ पॉश मशीन का मिलान किया गया। साथ ही दुकान का गोदाम में रखा हुआ खाद का पंजी के साथ मिलान किया गया। यूरिया आदि के स्टोक कि जांच किया गया।
जाँच के दौरान पाया गया कि सरकार द्वारा निर्धारित दर पर ही किसान को खाद उपलब्ध कराया जाता है या नहीं जिसकी जानकारी लिया गया।