FeaturedJamshedpurJharkhand

उपायुक्त ने समस्त जिलेवासियों को दी दुर्गोत्सव की शुभाकामनायें

बोले- हर्षोल्लास के वातावरण में मनायें त्योहार, विधि व्यवस्था संधारण में सहयोग अपेक्षित, जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का करें अनुपालन

जमशेदपुर। दुर्गा पूजा- 2024 के अवसर पर पूजा पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन हेतु पट खुल गए हैं तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी पूजा पंडालों में दर्शानार्थ आ रहे हैं। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल ने जिले के सभी नागरिकों को दुर्गोत्सव की शुभकामनायें देते हुए कहा कि हर्षोल्लास के वातावरण तथा विधि व्यवस्था संधारण में अपेक्षित सहयोग प्रदान करते हुए जिलेवासी त्योहार मनायें । जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा का ध्यान रखते हुए व्यापक इंतजाम किए गए हैं, ऐसे में अपेक्षा है कि जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए सुगमता एवं सफलतापूर्वक त्योहार संपन्न कराने में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे ।

पूजा पंडालों में भ्रमण के दौरान श्रद्धालु निम्नवत बातों का ध्यान रखें

क्या करें ?

– अगर छोटे बच्चों को साथ लेकर पण्डाल भ्रमण करने जाएं तो अपने बच्चे की जेब में मोबाईल नम्बर व पता लिखी हुई पर्ची अवश्य डालें ताकि दुर्भाग्यवश गुम होने की स्थिति में उसे आसानी से घर पहुंचाया जा सके।

– गाड़ियों को पार्किंग स्थल पर डबल लॉक कर ही खड़ी करें।

– पूजा पण्डालों में स्त्री व पुरूष अपने अपने निर्धारित प्रवेश द्वारों में पंक्तिबद्ध होकर प्रवेश करें।

– किसी भी अनजान या संदिग्ध वस्तु को छुने या उठाने की बजाय पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचित करें।

– खोया-पाया की स्थिति में घबराने की बजाय पण्डाल में सूचना उद्घोषणा केन्द्र में सम्पर्क करें।

*क्या नहीं करें ?*
– प्लास्टिक पदार्थों को पण्डालों में साथ लेकर ना आएं।
– बिजली के उपकरणों, तारों आदि को छूने से बचें।
– तेजी से वाहन न चलाएं और प्रेसर हॉर्न का प्रयोग न करें।
– वाहनों को सड़क किनारे यत्र-तत्र न लगाएं ।
– मोटर साईकिल पर करतब/ प्रदर्शन करना तथा ट्रिपल सवारी करना दण्डनीय होगा।
– नशे की हालत में पण्डालों में न जाएं अन्यथा जांच में पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
– महिलाएं कीमती गहने पहन कर घूमने जाने से बचें।
– कोरी अफवाहों पर ध्यान न दें, अनावश्यक अफवाह न फैलाएं तथा भगदड़ की स्थिति उत्पन्न न करें।
– पण्डाल के आस-पास आतिशबाजी न करें।

Related Articles

Back to top button