ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhand
उपायुक्त ने त्रिशानु राय को प्रशस्ति-पत्र देकर किया सम्मानित
चाईबासा: प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय को सड़क दुर्घटना में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों/घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर सहायता करने एवं मानवसेवा को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में प०सिंहभूम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा प्रशस्ति – पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं उपायुक्त अनन्य मित्तल ने त्रिशानु राय के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी। उपायुक्त श्री मित्तल ने कहा कि भविष्य में भी आप अपने दायित्वों के प्रति इसी प्रकार कर्तव्यनिष्ठ बने रहेंगे ।