FeaturedJamshedpurJharkhand

उपायुक्त ने गुड़ाबांदा प्रखंड के भ्रमण में स्वास्थ्य व्यवस्था का लिया हाल

बनमाकडी अस्पताल के संचालन की समीक्षा कर चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों के प्रतिनियुक्ति के दिये निर्देश

जमशेदपुर। गुड़ाबान्दा प्रखण्ड का दौरा उपायुक्त विजया यादव ने किया। इस बीच कल्याण हॉस्पिटल बनमाकड़ी जिसका संचालन विकास भारती संस्था कर रही है उसकी समीक्षा किया गया। वहाँ डॉक्टर की समस्या की बात सामने आई, जिसके बाद उपायुक्त ने सिविल सर्जन को एवं विकास भारती को यहां 15 दिन के अंदर डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वर्तमान में आयुष्मान से दो डॉक्टर कार्यरत है । साथ ही जितनी भी एएनएम हैं उपायुक्त ने जिले में ट्रेनिंग देने की बात कही जो एंटी वेनोम, टीबी से संबंधित होगा। उपायुक्त ने यह भी जानकारी ली कि यहां दवाई कितना आता है और कहा जाता है । इसके साथ ही वहा के कर्मी में वेतन के प्रति असंतोष जाहिर किया गया। अभी भी विकास भारती ने 4 महीनो से इनका वेतन नहीं दिया है। बैठक में यह बात को भी रखा गया कि यहां इन्फ्रास्ट्रक्चर तो है किंतु मेडिकल इक्विपमेंट की कमी है जिसमे डीप फ्रीजर की समस्या सामने आई क्योंकि इस समस्या की वजह से यहां सभी प्रकार के वैक्सीन नही उपलब्ध करा पा रहे थे। उपायुक्त ने गंभीरता से लिया और सिविल सर्जन को त्वरित करवाई का निर्देश दिया। हर सप्ताह स्वास्थ्य जांच कैंप करने का भी निर्देश दिया। विकास भारती को हर हाल में अस्पताल में व्यवस्था में सुधार लाने की बात कही ।


ज्वालकाटा बैंक शाखा की समस्या को लेकर भी उपायुक्त ने बैठक की। छोटे कमरे में बैंक चल रहा था इसको भी दूसरे जगह जल्द शिफ्ट करने की बात कही। प्रखण्ड में भी सभी कर्मियों को हर काम जल्दी जल्दी निष्पादित करने को कहा तथा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी स्मिता नागेसिया ने विकास भारती को कहा आप जल्द से जल्द डॉक्टर को बहाल करे प्रखंड प्रशासन उनके रहने का बंदोबस्त करेगा।लेकिन डॉक्टर प्रखंड में रहने चाहिए। इस बैठक में प्रखंड की जनता के साथ साथ प्रखंड के जनप्रतिनिधि शामिल रहे साथ ही जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे जिनमे एसडीओ घाटशिला, डीआरडीए डायरेक्टर, सिविल सर्जन,डीएसओ,जिला कल्याण पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button