FeaturedJamshedpurJharkhand

उपायुक्त ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा, 5 जून को सभी सरकारी विद्यालयों में चलेगा पौधारोपण कार्यक्रम

बच्चों के बीच अंतर विद्यालय प्रतियोगिता करायें । विजया जाधव

जमशेदपुर । सभागार, जमशेदपुर में आयोजित शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव द्वारा शिक्षा विभाग से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने, बैंक खाता खोलने की अधतन स्थिति, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, ई विद्या वाहिनी में शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति, व अन्य बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा कर जरूरी दिशा निर्देश पदाधिकारियों को दिए गए। ई विद्यावाहिनी में शिक्षकों के शत प्रतिशत अटेंडेंस नहीं होने पर जितना अटेंडेस उतनी ही सैलरी देने का निदेश शिक्षा विभागीय पदाधिकारी को दिया गया । उपायुक्त ने कहा कि नया सेशन शुरू हो रहा है, छात्राओं से नामांकन के समय ही सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का फॉर्म भरायें साथ ही साथ बच्चों का बैंक खाता भी खुलवाना सुनिश्चित करें। केजीबीवी में पदस्थापित किए गए 5 में से सिर्फ 1 शिक्षिका द्वारा अबतक योगदान दिए जाने पर सभी 4 शिक्षिकाओं को शो कॉज का निदेश दिया गया ।

उपायुक्त ने कहा कि सबसे खराब प्रदर्शन वाले शिक्षकों की सूची बनायें उन्हें ट्रेनिंग दिलाया जाएगा। उन्होने बच्चों के बीच विषयों के प्रति रूचि जगाने की बात कही ताकि पढ़ाई बोझ नहीं लगे। बच्चों का व्यक्तित्व विकास के साथ साथ उन्हें आसपास स्वच्छ वातावरण मिले इसके लिए विद्यालय परिसर में साफ-सफाई, किचेन, हॉस्टल में सामानों का रखरखाव पर भी ध्यान देने का निर्देश दिया गया। लाइब्रेरी में किताबें या बेंच डेस्क, चेयर की जरूरत हो तो इसपर प्रस्ताव सभी आवासीय विद्यालयों से मांगा गया । बच्चों के मानसिक-शारीरिक विकास के लिए अंतर विद्यालय प्रतियोगिता आयोजित किए जाने का भी निदेश दिया गया। साथ ही केजीबीवी में सोकपीट निर्माण कराने की बात कही गई । पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को लेकर 5 जून को जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में व्यापक स्तर पर पौधारोपण का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक निशु कुमारी, बीईईओ, केजीबीवी वार्डन तथा अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button